ताल से 18 अगस्त 2025 की शाम को इंदौर की खरवा सिद्धि स्थित अन्नपूर्णा बस के संचालक द्वारा ताल के यात्रियों से 15 दिन की वैष्णो देवी, अयोध्या, गोकुल, मथुरा तक की तीर्थ यात्रा के नाम पर प्रत्येक तीर्थ यात्री से आठ हजार लेकर यात्रा शुरू करवाई थी, लेकिन संचालक द्वारा राजस्थान के खाटू श्याम तक ही यात्रा करवा कर वहां से गायब हो गया,रिपोर्ट क़े बाद हुआ समझौता।