गरोठ तहसील अंतर्गत फुलखेड़ा, पिपलिया, मोहम्मद मांणकी सहित कई गांवों के किसानों ने सोमवार को तहसील कार्यालय पहुंचकर अति बारिश और पीले मोज़ेक बीमारी से हुई फसल बर्बादी को लेकर तहसीलदार अर्जुन भदोरिया को ज्ञापन सौंपा। किसान हाथों में नष्ट हुई फसलों को लहराते हुए पहुंचे और जोरदार नारेबाजी करते हुए मांग की कि प्रशासन जल्द से जल्द सर्वे कराकर उन्हें मूआवजा दिलाए