गाजीपुर जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में सोमवार की शाम छह बजे बैठक आयोजित की गई, जिसमें 6 व 7 सितम्बर को होने वाली उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा पीईटी-2025 को नकलविहीन, निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए।इस दौरान सभी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।