श्योपुर। कूनो नदी की बाढ़ से बचने के लिए पुनर्वास की मांग कर रहे रेशम कॉलोनी के ग्रामीणों ने जमीन की मांग को लेकर शनिवार दोपहर 01 बजे श्योपुर-शिवपुरी स्टेट हाइवे पर चक्काजाम कर दिया। हालांकि कराहल तहसीलदार रोशनी शेख ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया और जल्द ही जमीन आवंटन का आश्वासन दिया, लेकिन इस दौरान लगभग आधा घंटे तक हाइवे पर आवागमन थमा रहा।