करारिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चितौड़िया में बुधवार शाम मूर्ति विसर्जन के लिए गए 10 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। बताया गया कि गांव पर रहने वाले 10 वर्षीय कृष अहिरवार अपने अन्य साथियों के साथ मूर्ति विसर्जन के लिए गए थे। पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया जिससे उसकी मौत हो गई मेडिकल कॉलेज में गुरुवार दोपहर 1 बजे पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया।