बीते 26 सितंबर को फोन कॉल के माध्यम एएचटीयू कोटद्वार को सूचना मिली कि एक महिला जो अपना नाम वर्षा चार्ल्स, निवासी- शिवपुर कोटद्वार बता रही है जो लावारिश हालत में घूमते हुए भरतपुर, राजस्थान में मिली हैं। जो अभी "अपना घर" आश्रम में रह रही है और अपने घर वापस जाना चाहती है।