लालसोट विधानसभा क्षेत्र में बीते कई दिनों से लगातार चल रहे झमाझम बारिश के दौर के बाद मोरेल नदी में आए उफान के कारण बुधवार को दूसरे दिन भी लालसोट-चाकसू सडक़ मार्ग बाधित रहा। झांपदा सरपंच प्रीतम ने बताया कि बुधवार सुबह झांपदा की रपट पर मोरेल नदी का जल स्तर थोड़ा कम हुआ। लेकिन दोपहर बाद इचानक जल स्तर फिर से बढ़ गया। इसके चलते सुरक्षा और एहतियातन तौर पर मौके पर प