बरडीहा थाना पुलिस ने अवैध शराब भट्टी को गुरुवार को ध्वस्त किया है। बताया गया कि क्षेत्र के लोका घुरघुरी में पहाड़ी के नीचे अवैध रूप से देशी महुआ शराब बनाये जाने की सूचना पर थाना प्रभारी बरडीहा द्वारा थाना के सशस्त्र बलों के साथ छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी के क्रम में लगभग छह क्विंटल जावा महुआ तथा शराब बनाने का उपकरण जप्त कर नष्ट किया।