तहसील स्तरीय समाधान दिवस में कमिश्नर बांदा अजीत कुमार और डीआईजी राजेश एस पहुंचे अधिवक्ताओं ने तहसील संबंधी कार्य लंबित रहने की शिकायत की सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित आई 75 शिकायतों में से तीन का निस्तारण किया गया।तहसील स्तरीय समाधान दिवस में अचानक कमिश्नर बांदा अजीत कुमार एव डीआईजी राजेश एस पहुंचे और उन्होंने वादकारियों से उनकी समस्याओं सुनी।