रेनवाल थाना इलाके के लालासर गांव के निजी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित बीएनटी इंडिया कंपनी को अज्ञात चोरों ने निशाना बना कर उसमें से पानी की 2 मोटर, केबल एवं कई लोहे के कीमती सामान चुराकर मौके से फरार हो गए! फैक्ट्री मालिक बाबूलाल ने घटना की शिकायत रेनवाल थाने में दी! जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश प्रारंभ कर दी!