पहाड़ी क्षेत्र समेत मैदानी क्षेत्र में हुई बारिश वह पिछले क्षेत्र से आ रहे पानी के कारण साहा जलमग्न है। यहां पर अंबाला जगाधरी मार्ग पर कहीं-कहीं फिट तक सड़क पर पानी खड़ा हुआ है और बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं इन गढ़ों में गिरकर वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं। हरियाणा के सीएम के यहां से गुजरने के बाद संबंधित विभाग हरकत में आया और मार्ग पर गटका गिराया गया।