गढ़वा जिले में नई ई-पॉश मशीनों के काम नहीं करने से राशन वितरण ठप पड़ गया है। लाभुक रोज़ डीलरों के पास चक्कर काट रहे हैं, लेकिन राशन नहीं मिल पा रहा है। परेशान होकर डीलर खराब मशीन लेकर सोमवार की दोपहर करीब 2बजे समाहरणालय पहुंचे और जिला आपूर्ति पदाधिकारी से शिकायत की। उनका कहना है कि जो मशीन उन्हें दी गई है, वह त्रिपुरा में प्रयोग की हुई है और अब झारखंड के डी