सदर कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री नगर कैली रोड में गुरुवार सुबह करंट की चपेट में आने से एक पालतू सूअर की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार खंभे में पहले से ही करंट आ रहा था। जिसको लेकर बिजली विभाग लापरवाह बना हुआ था। एक पालतू सूअर चरते-चरते खंभे से संपर्क में आ गया, जिससे तुरंत ही मौके पर ही मौत हो गई। इसको लेकर लोग काफी आक्रोशित है।