शनिवार रात चोरों ने परसा चौराहे के पास मोबाइल दुकान के भारी पत्थर से ताले तोड़ने का प्रयास किया लेकिन तालों की जगह उनके हुक टूटने से शटर नहीं खुल सका, इसके बाद सामने ही सराय कॉम्प्लेक्स में रखी एक कार चोरी का प्रयास किया कांच तोड़कर चालू करते समय कुत्ते के भोंकने से भाग गए चोर। रविवार सुबह 9 बजे दुकानऔर कार मालिक ने बताया इसकी शिकायत थाने में की है.