अवगत कराना है कि दिनांक 21.08.2025 को समय दोपहर करीब 14.00 ग्राम प्रधान श्री देवेन्द्र कुमार पुत्र श्री रोहताश सिंह निवासी ग्राम मेमन सादात थाना किरतपुर जनपद बिजनौर मो0- 9338594235 द्वारा थाना किरतपुर क्षेत्रान्तर्गत पडने वाली चौकी भनेडा पर जरिए दूरभाष सूचना दी कि एक बच्चा जिसकी उम्र करीब 08 से 09 वर्ष प्रतीत हो रही है तथा जो देखने में मन्दबुद्धी लग रहा है।