कोईलवर छपरा फोरलेन राजापुर से लेकर चांदी भाया कोईलवर एक लेने में बालू लोड करने जा रही ट्रैकों की लगी लंबी लाइन विद्यालय के बच्चों सहित यात्रियों की बढ़ी परेशानी। जाम की समस्या को लेकर शुक्रवार के दोपहर 3:00 बजे जमालपुर स्थित अंबिका शरण सिंह उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा यात्रियो ने अपनी परेशानी बताते हुए क्या कहा वीडियो में सुनते हैं।