अशोकनगर में आज से गणेश उत्सव शुरू हो गया है शहर की गांधी पार्क पर बुधवार सुबह 7:00 से लेकर रात 9:00 तक गणेश प्रतिमाओं का बाजार सज रहा लोगों ने छोटे से लेकर बड़े आकार तक की गणेश जी की प्रतिमाएं खरीदी और अपने घरों में स्थापित किया इस बार लोगों का अलग रुझान देखने को मिला ज्यादातर लोगों ने अपने घरों में मिट्टी के गणेश बनाकर स्थापना की है।