कोड़ौना हॉल्ट के पास ऑटो लगाने के विवाद को लेकर दो ऑटो चालकों के बीच भीषण मारपीट की घटना घटी जिसमें एक ऑटो चालक गंभीर घायल हो गया, घटना के बाद घायल ऑटो चालक को शनिवार की रात्रि सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां फिलहाल इलाज जारी है। घायल चमन बीघा निवासी वीरन यादव ने रविवार सुबह करीब 8 बजे घटना की जानकारी देते हुआ बताया कि ऑटो लगा रहे थे तभी घटना घटी।