जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के मारर में सोमवार शाम 6:00 बजे ई रिक्शा पलटने से एक महिला सहित तीन लोगों जख्मी हो गए। जख्मी की पहचान मानसी थाना क्षेत्र के अमनी गांव के रहने वाले विधान सिंह, बंगलिया गांव के रहने चंद किशोर सिंह और सकीना खातून के रूप में की गई है। घायल विद्यमान सिंह ने बताया कि मानव से मुन्नी की ओर जा रहे थे इसी दौरान रोड पर ई रिक्शा पलट गया।