50 वीं जिला स्तरीय कबड्डी बालक एवं बालिका वर्ग अण्डर 20 का सिलेक्शन ट्रायल जनजाति खेल छात्रावास में प्रारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में जिले के 120 बालक बालिकाओं ने भाग लिया।जिला खेल प्रभारी महेश सिंह जाड़ावत ने चयन संबंधित जानकारी प्रदान कर सभी का स्वागत किया। मुख्य निर्णायक इंद्रमल ने प्रतियोगिता परिचय प्रस्तुत कर खेल कौशल बताएं।