मणिमहेश में इस बार करीब 30 वर्षों के बाद गर्म न्हौण होगा। लंबे अंतराल के बाद मणिमहेश यात्रा में गर्म न्हौण का यह योग बना है। 15 अगस्त की रात 11:50 पर डल झील में जन्माष्टमी का पवित्र छोटा न्हौण आरंभ होगा और 16 अगस्त की रात लगभग 9:35 मिनट पर यह संपन्न होगा। शनि देव मंदिर भरमौर के पुजारी एवं मणिमहेश मंदिर ट्रस्ट के सदस्य पंडित सुमन शर्मा ने यह जानकारी दी है।