नर्मदापुरम के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की डिप्टी डायरेक्टर ऋषिभा नेताम ने शनिवार दोपहर 2 बजे बताया कि तवा के बैक वाटर में एक बढ़ चापड़ा गांव है उसके पास नदी में तैरता हुआ एक बाघ का शव बरामद हुआ है। हमारी टीम सुबह गस्ती कर रही थी उसी दौरान नदी के दूसरी तरफ से टाइगर की डेड बॉडी पानी में तैरती मिली। घटना की सूचना हमने तुरंत क्षेत्रीय अमले नर्मदापुरम को दिया ।