जिले में मनकुंवर नदी के पुल पर एक ट्रक के फंस जाने से बालाघाट-नैनपुर राजमार्ग पर यातायात 8 घंटे तक बाधित रहा। रात 10:30 बजे घंघरिया के पास लकड़ी से भरा ट्रक पुल पर बने गड्ढे से गुजरते समय खराब हो गया। ट्रक का पट्टा टूट जाने से वह बीच रास्ते में फंस गया। चांगोटोला थाना प्रभारी शशांक राणा के अनुसार पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वैकल्पिक मार्ग से शुरू कराया।