शेरघाटी थाना क्षेत्र के चिताबकल गांव में मंगलवार की देर रात एक टेम्पू चोरी हो गया। टेम्पू के मालिक सुजीत चौधरी ने बताया कि वाहन उनके घर के दरवाजे पर खड़ा था। लेकिन सुबह जब वे जागे तो टेम्पू गायब था। चोरी हुए टेम्पू का नंबर BR02PB3428 है। सुजीत ने आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने थाना में आवेदन देकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई