डालसा गुमला के द्वारा जिले के सभी 12 प्रखंड कार्यालयों में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन रविबार की अपराह्न 3 बजे किया गया । जिसमें सभी प्रखंडों में न्यायिक पदाधिकारी ,एलएडीसी,पैनल लॉयर , पीएलबी उपस्थित रहे । जिले के सभी प्रखंडों में कुल 22 हजार लाभुकों के बीच कुल 29 करोड़ 61 लाख 43 हजार की परिसंपत्तियों की वितरण की गई।