सायला थाने में जालौर पुलिस अधीक्षक ज्ञान चंद्र यादव का विदाई समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान उन्होंने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, नशामुक्ति का संकल्प दिलवाया। इस अवसर पर उन्होंने थाना परिसर को हराभरा बनाने का संकल्प लेते हुए एसडीएम सूरजभान विश्नोई व थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह एवं सीएलजी सदस्यों और ग्रामीणों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया।