केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कटिहार आगमन को लेकर DM मनेश कुमार मीणा ने चन्द्रमा चौक पहुँचकर जायजा लिया। यह मामला शाम पाँच बजे का हैं । इस मौके केन्द्रीय मंत्री मखाना खेती के निरीक्षण के दौरान किसानों से संवाद करेंगी । इस मौके पर कई अन्य मौके मौजूद रहे।