पंधाना तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार आनंद चतुर्दशी पर गणेश जी के विसर्जन की शुरुआत हुई संजय नगर के रहवासियों ने शनिवार दोपहर 12 बजे के लगभग साउंड सिस्टम के साथ में चल समारोह निकाला है जिसमें युवा युवतियां साउंड सिस्टम पर जमकर थिरके हैं चल समारोह शिवाजी चौक पीपल चौक होते हुए सूक्ता नदी मे गणेश जी का विसर्जन नम आंखों से किया गया है