जिले के खिलाड़ियों ने एक बार फिर खेल मैदान में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया,25वीं सभाग स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 22अगस्त को हॉकी स्टेडियम जगदलपुर में किया गया,जिसमें सेजेस छिंदगढ़ की पीटीआई योगिता नायक हॉकी कोच के नेतृत्व में 10खिलाड़ियों की टीम ने हिस्सा लिया, लसभी खिलाडियों ने खेल में दमदार प्रदर्शन कर दर्शकों, निर्णायकों की सराहना प्राप्त की।