इस सत्र में लगातार बारिश होने के चलते चकरनगर क्षेत्र में लोगों ने बाजरा की फसल लेट बोई थी।फसल बोने के करीब 15 दिन से कोई बर्षात नहीं हुई थी जिसके चलते फसल सूखने की कगार पर थी।रविवार शाम करीब 4 बजे इंद्रदेव की कृपा से मूसलाधार बारिश होने से किसानो के माथे से चिंता की लकीरें मिट गई।वहीं दूसरी ओर कस्बा के नाला का पानी दुकानों में घुसता देखा गया।