धरहरा थाना क्षेत्र के महरना गांव में सोमवार के संध्या लगभग 5 बजे जमीनी विवाद में धारदार हथियार से एक महिला पर किया जानलेवा हमला जिसमें महिला हुई गंभीर रूप से जख्मी। दरअसल मामला यह है कि धरहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत महरना गांव निवासी प्रदीप कुमार मेहता की लगभग 35 वर्षीय पत्नी बिन्दु कुमारी और बिंदु कुमारी की पति प्रदीप कुमार मेहता के ऊपर पड़ोसी ने किया हमला।