गुरुवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार मसलिया प्रखंड के दलाही संकुल कार्यालय भवन में जिला प्रबंधक एम.आई.एस कौशिक मंडल की अध्यक्षता में किया गया। इस समुदाय आधारित निगरानी के तहत टीम गठित कर समूह ग्राम संगठन एवं संकुल संगठन का वर्तमान स्थिति का निरिक्षण के लिए कुल 8 सदस्यों को मिला कर 4 टीम तैयार किया और चार दिनों का ड्राइव चलाया गया जिसमे प्रतिदिन चार समूह...