शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग अंतर्गत आने वाले पुलिस थाना रन्नौद द्वारा आपरेशन मुस्कान के तहत अपहृत 13 बर्षीय बालिका को सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया।जानकारी के अनुसार 21 जुलाई को फरियादिया ने अपनी 13 बर्षीय बालिका के गुम होंजाने की रिपोर्ट की थी।अवेदिका की रिपोर्ट पर से थाना रन्नौद पर मामला दर्ज कर लिया था।