मांडर थाना क्षेत्र के कंजिया पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार शाम 6 बजे हुए सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि एक मोटरसाइकिल मांडर की और से आ रहा था तभी उक्त स्थान पर टाँगरबसली की और से आ रहे दूसरे मोटरसाइकिल सवार के बीच टक्कर हो गई है।इस घटना में गुड़गुड़जारी निवासी 16 वर्षय अंकित उरांव और 20 वर्षय नदीम अंसारी के साथ ठाकुरगाँव निवासी 40 वर्षय...