जलभराव से परेशान लोगों ने कहा कि कई इलाकों में जलभराव ने जनजीवन को मुश्किल कर दिया है। कुछ का कहना था कि सरकार सिर्फ़ भगवान भरोसे काम कर रही है और जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही। वहीं, कुछ लोगों ने यह भी कहा कि समाज में आपसी सहायता की कमी है और लोग एक-दूसरे की मदद नहीं करते। सभी ने सरकार से बेहतर जल निकासी व्यवस्था की माँग की।