मोहिउद्दीननगर प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली वाया नदी में जलवृद्धि जारी है।इससे मनियर, तेतारपुर, रहेपुर,राजाजान आदि चौरों में तेजी से पानी पसरने लगा है। भूरहा स्थित स्लूईस गेट कार्यालय पर तैनात जल संसाधन विभाग के कर्मी में गुरुवार की शाम करीब 5:02 बजे जानकारी दी कि नदी के जलस्तर में 5 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है।जलस्तर की प्रवृत्ति बढ़ने की है।