आज 18 अप्रैल दोपहर 2 बजे उप संचालक कृषि जे एल कास्दे ने किसान भाईयों से अनुरोध किया है कि नरवाई प्रबंधन के लिए उन्नत कृषि यंत्र हैप्पी सीडर एवं सुपर सीडर अनुदान पर क्रय करने हेतु आवेदन, एम.पी. ऑनलाइन या कॉमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से कर सकते है। उन्होंने बताया कि लाटरी परिणाम में आवेदक का चयन होने पर अनुदान का भुगतान संबंधित किसान को किया जाएगा।