गुना में पेट की गंभीर बीमारी से पीड़ित रोहित धाकड़ निवासी गोविंदपुर का निजी चिकित्सक विशाल राठौर ने निशुल्क उपचार ऑपरेशन कर मानवता की मिसाल दी है। 30 अगस्त को रोहित के पिता ने कहा, 21 अगस्त को जिला अस्पताल में भर्ती किया, जहां से रेफर किया था। चिंतित थे एक परिचित की सलाह पर डॉक्टर को दिखाया। बिना फीस चार्ज के डॉक्टर ने ऑपरेशन सर्जरी मदद की, अब लड़का ठीक है।