हनुमानताल थानांतर्गत कसाई मंडी के पास शनिवार शाम 5.30 बजे के करीब नमाज पढ़ कर वापस आ रहे मो सलमान का रास्ता रोककर तहसीन नामक बदमाश ने पुरानी रंजिश के चलते सलमान पर जानलेवा हमला कर कई वार चाकू से किये इस दौरान सलमान का भाई टीपू बीचबचाव करने आया तो तहसीन ने पत्थर से हमला कर उसे भी घायल किया और फरार हो गया।वही टीपू खान ने भाई को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है।