सहारनपुर के रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के मल्हीपुर चौकी अंतर्गत एक दलित युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान कवरसेन के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने शाम तक आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था, लेकिन कार्रवाई न होने से आक्रोश बढ़ गया।