फिंगेश्वर पुलिस एंव गरियाबंद पुलिस की स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करों के नेटवर्क को झटका दिया है। टीम ने फिंगेश्वर इलाके में दबिश देकर 27 किलो गांजा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, तीनों आरोपी ओल्ड मॉडल की होंडा सिटी कार में गांजा लेकर फिंगेश्वर क्रॉस कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस की स्पेशल टीम ने उन्हें घेराबंदी कर धर दबोचा।