Download Now Banner

This browser does not support the video element.

ग्राम पंचायत भड़ोली में मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के तहत लगाया गया शिविर:

Ambah, Morena | Jan 23, 2025
ग्राम पंचायत भड़ोली के कुम्हर पुरा में मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के तहत शिविर लगाया गया जिसमें उपस्थित शासन सुशासन शासन के सभी पदाधिकारीयों द्वारा हितग्राहियों की समस्याओं को लेकर सभी योजनाओं के तहत 450 लगभग आवेदन प्राप्त किए गए जिसमें विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन,आवास,बीपीएल कार्ड ,राशन पर्ची ,महिला बाल विकास आदि समस्याओं को लेकर तत्काल कार्रवाई करने के लिए आवेदन प्राप्त किए गए और ग्रामीणों द्वारा सरपंच प्रदीप सखवार और नोडल अधिकारी हेम सिंह सिंह गुर्जर(PCO) को नल जल योजना के तहत आवेदन देकर पानी से संबंधित समस्या को लेकर पाइपलाइन और नलकूप को जल्द से जल्द चालू कराने के लिए मांग की गई प्रशासनिक कर्मचारी चेतराम सचिव सहायक सचिव राम नरेंद्र पटवारी भी मौजूद रहे रचना हिगावली,शिवदत्त लेने का पूरा, मनोज, शिवराज और अन्य समाज सेवियां द्वारा विशेष योगदान दिया गया
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us