सिसई थाना परिसर में आगामी कर्मा त्यौहार को लेकर शांति समिति के बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें क्षेत्र भर से समाजसेवी और समिति के सदस्य आए हुए थे।सभी लोगों से आगामी कर्मा त्यौहार को प्रेम और सौहार्द के साथ शांतिपूर्वक बनाने की सेवा की ओर से अपील की गई।