बैरिया अंचल क्षेत्र के फुलियाखाड पंचायत के वार्ड नंबर 7 में बीते सप्ताह आग लगने से चार लोगों का घर जलकर राख हो गया था रविवार के सुबह करीब 10:00 बजे रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा अगिन पिडितो के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया है। रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिन जगमोहन कुमार ने बताया कि अगिन प्रीडीतो के द्वारा आग लगने की सूचना दी गई थी।