रीवा में प्रदर्शनकारी, SP ऑफिस में मचाया हंगामा – CSP ने लाठी लेकर भगाया राजनीति का स्तर गिरते-गिरते अब सड़क पर कोरेक्स की बोतलों तक पहुँच गया है। गुरुवार को एनएसयूआई संगठन से जुड़े कुछ कार्यकर्ता बिना अनुमति के रीवा एसपी कार्यालय पहुँच गए और वहाँ हंगामा कारना शुरू कर दिया। चौंकाने वाली बात यह रही कि प्रदर्शनकारी सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी कर रहे थे।एसपी कार्य