केतार के कधवन गांव निवासी राहुल कुमार साहू का कच्चा घर लगातार हो रही तेज बारिश के कारण ध्वस्त हो गया। घटना के बाद युवक के समक्ष रहने-खाने और सुरक्षा की गंभीर समस्या पैदा हो गयी है। रविवार को अपराह्न पांच बजे राहुल ने बताया कि 24 से 48 घंटों से रुक-रुककर तेज वर्षा हो रही थी।बारिश के दबाव से पुराने मकान की दीवार में पहले से पड़ी दरार और चौड़ी हो गई।