रावतसर पुलिस थाने में पांच जनों पर दहेज प्रताड़ना के में मामला दर्ज हुआ है पुलिस से सोमवार को मिली जानकारी अनुसार विवाहित रुबीना निवासी रावतसर ने मामला दर्ज करवाया कि उसके ससुराल पक्ष के सद्दाम खा ,अमीन खा हमीदा , समीया व जबार निवासी राजगढ़ जिला चूरु ने दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट की व उसे घर से निकाल दिया पुलिस ने संबंधित धारा में केस दर्ज किया है