बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चौपारण थाना क्षेत्र के चोरदाहा स्थित झारखंड-बिहार चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 16 लाख 50 हजार रुपये नकद बरामद किए। थाना प्रभारी सरोज सिंह चौहान ने बताया कि दिल्ली निवासी आकृति कनौजिया के पास से यह रकम मिली, जिसके संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। पुलिस ने राशि जब्त कर जांच शुरू कर दी है।