चंदवा के किसानों ने सोमवार की दोपहर करीब एक बजे कफन और गिरगिट का नाटक प्रदर्शन किया। किसान अपने हाथों में कफन और गिरगिट का फोटो लिए हुए थे। कफन और गिरगिट की नाटक प्रदर्शन के माध्यम से फ्लाई ओवरब्रिज का निर्माण जल्द शुरू कराने, बंद पड़े फुट ब्रिज का काम चालू करने समेत कई मांगों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया।