चरखी दादरी जिले के गांव झोझू कलां में आज सोमवार को 12 बजे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे झोझू कलां निवासी रितिका सांगवान के MSC मैथ में यूनिवर्सिटी में टाॅप रहने पर सम्मानित किया गया। रितिका सांगवान के गांव झोझू कलां पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। ग्राम पंचायत, पूर्व गौरव सैनिक सोसायटी, सांगवान खाप 13 व मौजिज व्यक्तियों ने रीतिका को सम्मानित किया।